अबकी बार 400 पार, मोदी के मन में गूंजता विचार

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि अब विपक्ष भी जानता है कि हम 400 सीटें  ( Loksabha Elections 2024) पार कर जाएंगे।  उनके इस आत्मविश्वास के बारे में आपकी क्या राय है?’’ 

हमने कहा, ‘‘पार वही करते हैं जिनमें हौसला हो। आपको शायद याद न हो लेकिन हम बताते हैं कि भारत के मिहिर सेन और आरती साहा ने इंग्लैंड के डोवर तट से फ्रांस के कैले तट तक इंग्लिश चैनल तैर कर पार किया था। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पास नाववाले को देने के लिए पैसे नहीं रहते थे, इसलिए वे बचपन में किताबें सिर पर रखकर तैरकर गंगा पार करते थे और स्कूल जाते थे।  हिम्मती लोग मुसीबतों को धैर्यपूर्वक पार कर जाते हैं।  मोदी ने मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले झाबुआ में बीजेपी की जीत का मंत्र देते हुए कहा कि पार्टी को हर बूथ पर 370 वोट अधिक दिए जाएं तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी कम से कम 370 सीटें हासिल कर लेगी। ’’ 

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था- तुच्छ सपने देखना पाप है।  जॉन एफ केनेडी ने कहा था, थिंक बिग, ड्रीम बिग एंड एक्ट बिग (बड़ी बात सोचो, बड़ा सपना देखो और कोई बड़ा काम कर जाओ। ) मोदी भी एनडीए के लिए 400 सीट का सपना देख रहे हैं।  उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की, तभी से उनके मन में यह शुभ विचार आ  रहा है- तेरा राम ही करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को डरे! भगवान राम ने लंका जाने के लिए वानर सेना के साथ सागर पार किया था तो मोदी भी 400 सीटों को पार करने का इरादा रख रहे हैं।  बीजेपी और एनडीए इसके लिए पूरी ताकत लगा देंगे।  पूरी ताकत से हमारा मतलब बीजेपी को सबसे ज्यादा मिले चुनावी चंदे का धन और जांच एजेंसियों का विपक्षियों के सिर पर जोर से मारा जाने वाला घन है। ’’

 हमने कहा, ‘‘साहित्य से लेकर फिल्मों तक में पार करने का जिक्र है।  डा।  हरिवंशराय बच्चन ने लिखा था- इस पार प्रिये तुम हो, मधु है, उस पार न जाने क्या होगा! फिल्म ‘बंदिनी’ में सचिनदेव बर्मन ने गाया था- मेरे साजन हैं उस पार, मैं इस पार, ओ मेरे मांझी ले चल पार! आपने फिल्म ‘नदिया के पार’ देखी होगी।  अब मोदी को 400 पार करते देखिएगा। ’’