Why play football in cricket, earn goods like Kylian Mbappé

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, अपने देश में लोग क्रिकेट क्रेजी हैं लेकिन फुटबॉल समूचे विश्व में खेला जाता है और नामी फुटबॉल खिलाड़ियों की कमाई इतनी अधिक है कि सुनेंगे तो आश्चर्य से दांतों तले उंगली दबा लेंगे. मिसाल के तौर पर एमबाप्पे जैसे मशहूर फुटबॉल प्लेयर को सऊदी अरब की टीम अल-हिलाल ने इतने बड़े अमाउंट का ऑफर दिया है कि आपके होश उड़ जाएंगे.’’

हमने कहा, ‘‘हमें पता है कि मेसी, नेमार, रोनाल्डो, रोनाल्डीन्हो, जिनादिन जिदान और एमबाप्पे विश्व के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी हैं. वे फुटबॉल के जादूगर पेले और माराडोना के बाद की पीढ़ी के चैम्पियन हैं. फ्रांस के स्ट्राइकर एमबाप्पे का पीएसजी के साथ कांट्रैक्ट 2024 में समाप्त होनेवाला है. उसके सामने विकल्प है कि चाहे तो अपने कांट्रैक्ट को और एक वर्ष के लिए बढ़ा ले. इसी बीच सऊदी टीम अल-हिलाल ने उसे अपने साथ शामिल करने के लिए 700 मिलियन पाउंड प्रतिवर्ष का ऑफर दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि उसे 58.33 मिलियन पाउंड प्रतिमाह, 13.3 मिलियन पाउंड प्रति सप्ताह, 1.9 मिलियन पाउंड प्रतिदिन, 79,300 पाउंड प्रति घंटा, 1,332 पाउंड प्रति मिनट और 22 पाउंड प्रति सेकंड मिलेंगे.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘फुटबॉल में बहुत सूझबूझ, क्विक डिसीजन, चपलता और स्टैमिना लगता है. एमबाप्पे ने मई 2022 में रीयल मैड्रिड का ऑफर ठुकराकर पीएसजी के साथ 3 वर्ष का कांट्रैक्ट किया था. पीएसजी ने जापान और दक्षिण कोरिया दौरे में अपनी जो टीम भेजी उसमें एमबाप्पे को शामिल नहीं किया. इस पर फ्रेंच फुटबॉलर्स यूनियन ने कहा कि वह एमबाप्पे को नैतिक रूप से सताने के मामले में पीएसजी पर कानूनी कार्रवाई करेगा. फिलहाल अल-हिलाल ने 700 मिलियन पाउंड का ऑफर देकर उसे अपनी ओर आकर्षित किया है. साथ ही यह भी कहा है कि 1 वर्ष के कांट्रैक्ट के बाद एमबाप्पे को रीयल मैड्रिड में शामिल होने के लिए मुक्त कर दिया जाएगा.’’

हमने कहा, ‘‘एमबाप्पे ने पीएसजी के लिए 212 गोल दागे हैं. इतने शानदार प्रस्ताव के बाद भी एमबाप्पे ने कहा कि अगर यह सब पैसे के बारे में है तो मैं पीएसजी के साथ ज्यादा बड़ी रकम में नया कांट्रैक्ट कर लूंगा. मैं ऐसी लीग में क्यों जाऊं जहां वे खिलाड़ी जाते हैं जिन्हें यूरोपियन क्लब में ऑफर नहीं मिलता?’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘इस खिलाड़ी को जो अच्छा लगे, वह करे. फिलहाल इतना कहना होगा कि अल-हिलाल ने एमबाप्पे को इतनी मोटी रकम ऑफर की है कि लोग कहेंगे- बाप रे बाप!’’