corona
File Pic

    Loading

    • 23 हुए मुक्त

    वर्धा. जिले में नए कोरोना संक्रमित रफ्तार से बढ रहे है़ पिछले चौबीस घंटे में करिब 893 लोगों की टेस्ट की गई़ इसमें 117 नए संक्रमित मिलने से खलबली मच गई़ परिणामवश जिले में कुल एक्टिव मरिजों की संख्या 398 हो गई है़ जबकि बुधवार को 23 लोगों ने कोरोना पर मात देने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी़

    बता दें कि, जिले में तीसरी लहर की शुरुवात हो गई है़ रफ्तार से नए संक्रमित बढ रहे है़ परिणमावश जिला प्रशासन हरकत में आ गया है़ हालहि में जिलाधिकारी ने कोरोना स्थिति का जायजा लेते हुए यंत्रणा सज्ज रखने के निर्देश दे दिए है़ कोविड केअर सेंटर, जिला, उपजिला व ग्रामीण अस्पतालों में बेडो की उपलब्धता की जानकारी ली़ आक्सीजन प्लांट का जायजा लिया गया़.

    गत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित अधिक बढने के कारण नागरिकों से सतर्कता बरतने का आहवान प्रशासन ने किया है़ वर्तमान में 347 लोग होम आईसोलेशन में बताये जा रहे़ कुल 398 कोरोना संक्रमितों पर डाक्टरो की सलाह के अनुसार स्वास्थ्य जांच चल रही है़.

    जिले में अब तक इस महामारी ने 1327 लोगो की जान ली़ पहली व दूसरी लहर में बडी मात्रा में जिवितहानी घटी़ इस बार इस संकट से निपटने के लिए प्रशासन पुरी तैयारी में बताया जा रहा है़ नागरिकों से प्रशासन ने सहयोग की अपील की है़