File Photo
File Photo

    Loading

    – विनय कुमार

    ऑस्ट्रेलिया T20I टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aron Finch) के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया। AUS vs ENG T20I Series, 2022 के 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बीते रविवार, 9 अक्टूबर को एरॉन फिंच न T20 Cricket तीन हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज हैं। 

    हालांकि, सीरीज के पर्थ में खेले गए पहले मैच में वे 7 जी नदी में 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। लेकिन, उन्होंने T20 Cricket में 3 हजार रन के पड़ाव को छुआ। गौरतलब है कि एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने अंतरराष्ट्रीय T20 Cricket में अब तक खेले कुल 98 मैचों में 34.48 की औसत से 3,000 रन के आंकड़े को छुआ है। 

    रिकॉर्ड्स बताते हैं कि इस आंकड़े में उनके खाते में 2 लाजवाब सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी भी शुमार हैं। उनका एक पारी में बेस्ट स्कोर 172 रन रहा है। साल 2022 की बात की जाए, एरॉन फिंच ने अब तक खेली कुल T20I 15 पारियों में 28.00 की औसत से 392 रन बना चुके हैं। इस साल उनके बल्ले से निकला बेस्ट स्कोर 61 रन नॉट आउट रहा है। 

    गौरतलब है कि, एरॉन फिंच के अलावा दुनिया के और सिर्फ़ 5 बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने T20I Cricket में 3 हजार रनों के आंकड़े को छुआ है। देखें उनकी लिस्ट :

    1. रोहित  शर्मा (Rohit Sharma) ने 142 मैचों में 31.94 की औसत से कुल 3337 रन बनाए हैं।

    2. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक खेले कुल 109 मैचों में 50.84 की औसत से कुल 3712 रन बनाए हैं।

    3. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने अब तक खेले कुल 121 मैचों में 31.79 की औसत से कुल 3497 रन बनाए हैं।

    4. बाबर आज़म (Babar Azam) ने सिर्फ़ 89 मैचों में 44.22 की औसत से 3140 रन बनाए हैं।

    5. स्टिरलिंग (Stirling) ने अब तक खेले कुल 114 मैचों में 38.67 की औसत से कुल 3011 रन बनाए हैं।

    6. एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने भी अब तक खेले केवल 98 मैचों में 34.48 की औसत से 3000 रन के आंकड़े को छुआ है।