A 'Virat' record will be added to Virat Kohli's name today, WI vs IND 2nd Test Match 500th career match, know King Kohli's international figures

Loading

आज भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच इस ताज़ा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच (WI vs IND 2nd Test Match, 2023) खेला जाएगा। यह मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा। यह ऐतिहासिक मैच भारतीय क्रिकेट टीम के महारथी बल्लेबाज़ और क्रिकेट की दुनिया के ताजदार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच भी होगा। 

विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर और उनके आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि विराट कोहली ने अब तक कुल 110 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 55.2 की स्ट्राइक रेट से 48.9 की औसत से कुल 8555 रन बनाए हैं। इस आंकड़े में उनके बल्ले से निकली 28 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।

किंग कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट के कुल 274 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अब तक खेले 274 मैचों में उन्होंने 93.6 की स्ट्राइक रेट और 57.3 की औसत से कुल 12898 रन बनाए हैं। इस आंकड़े में उनकी 46 सेंचुरी और 65 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

T20I Cricket में Virat Kohli ने अब तक कुल 115 मैच खेले हैं। जिसमें 138 की स्ट्राइक रेट से 52.7 की औसत से कुल 4008 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 1 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट कोहली ने अब तक खेले कुल 499 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 25461 रन बनाए हैं। इस दरम्यान उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 955 चौके और 24 छक्के निकले। वनडे में 1211 चौके और 139 छक्के और T20I Cricket में विराट ने 356 चौके और 117 छक्के लगाए हैं। 

-विनय कुमार