ACC Men's Emerging Asia Cup 2023 Indian team reached Sri Lanka amid West Indies tour, pictures went viral, know what is the whole matter

Loading

कोलंबो: एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंच चुकी है। यह टूर्नामेंट 13 से 23 जुलाई तक खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए यश धुल के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ‘ए’ श्रीलंका पहुंच गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का श्रीलंका में जोरदार स्वागत किया गया। ये तस्वीरें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) के ट्विटर हैंडल से शेयर की गईं।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, टीम इंडिया ‘ए’ इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका पहुंच गई है! हम कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट एक्शन देखने के लिए तैयार हैं क्योंकि टूर्नामेंट 13 जुलाई को श्रीलंका में शुरू होने वाला है।’

50 ओवर के इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप बी में 4 टीमें हैं, टीम इंडिया ए, नेपाल ए, यूएई ए और पाकिस्तान ए। ग्रुप ए में 4 टीमें हैं, श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए।

मालूम हो कि, इस साल एशिया कप 2023 भी खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका पाकिस्तान और श्रीलंका को मिला है। टूर्नामेंट के कुल 13 मैचों में से 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। एशिया कप  31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

टीम इंडिया ए का शेड्यूल

  • टीम इंडिया ए बनाम यूएई ए – 14 जुलाई
  • टीम इंडिया ए बनाम नेपाल ए – 17 जुलाई
  • टीम इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए – 19 जुलाई

टीम इंडिया ए

यश धुल  (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और राजवर्धन हंगरगेकर।