-australia-tour-of-india-2022-full-schedule-squads-and-live-streaming-details-pat-cummins-on-way-to-india

    Loading

    – विनय कुमार

    भारत के दौरे पर 3 मैचों की T20I Series (IND vs AUS T20I Series, 2022) आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत ने 2-1 से हरा दिया। इस हार के साथ स्वदेश लौटी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ICC T20 World Cup, 2022 से पहले इस सीरीज के पहले मैच में सफल रन चेज करने के बाद बाकी दोनों मैचों में अपने स्कोर का बचाव करने में असफल रही और भारत ने जीत दर्ज़ की। अब वर्ल्ड कप से ठीक पहले की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज में उसकी भिड़ंत वेस्ट इंडीज़ से होने जा रही है। इस सीरीज में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर और दूसरा मैच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

    ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ के बीच (AUS vs WI T20I Series, 2022) खेली जाने वाली T20I Series का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत से मिली हार के बाद ‘Cricket Australia’ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ऑल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और फ़ास्ट बोलर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को फिर से टीम।में शामिल किया है।

    वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ होने जा रही सीरीज में महाविस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को भी टीम में शामिल किया है। आपको याद दिला दें कि भारत दौरे में उन्हें आराम दिया गया था। भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले कैमरन ग्रीन (Cameron Green) भी इस सीरीज में खेलेंगे। भारत के खिलाफ सीरीज में डेविड वार्नर की जगह वे सलामी बल्लेबाज़ी के लिए एरॉन फिंच ,(Aaron Finch) के साथ मैदान में उतरे थे। ऑल-राउंडर मार्कस स्टोइनस (Marcus Stoinis), मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) इंजरी से उबरने के बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक फ़ास्ट बोलर मिचेल स्टार्क भी AUS vs WI T20I Series, 2022 में खेलेंगे।

    ICC T20 World Cup, 2022 की ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल केन रिचर्डसन (Ken Richardson) और एश्टन एगर (Ashton Agar) को AUS vs WI T20I Series, 2022 के लिए आराम दिया गया है।  

    ‘क्रिक्रेट ऑस्ट्रेलिया’ (Cricket Australia) के चीफ़ सिलेक्टर जॉर्ज बेली (George Bailey) ने कहा, “वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup, 2022) करीब है, इसलिए हम काफी समझ-बबूझकर खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं। हमारे 4 ख़ास खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। जो खामियां हमारी टीम में है, हम उन्हें ख़त्म करने का प्रयास करेंगे।”

    WI vs AUS T20I Series के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

    एरॉन फिंच (Aaron Finch Captain), सीन एबॉट (Sean Abbott), पैट कमिंस (Patt Cummins), टिम डेविड (Tim David), कैमरन ग्रीन (Cameron Green), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), जोश इंगलिस Josh Inglis), मिचेल मार्श (Mitchell Marsh), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), डेनियल सैम्स (Daniel Sams), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), मैथ्यू वेड (Matthew Wade), डेविड वार्नर (David Warner), एडम जंपा (Adam Zampa)।