After playing a century against MI, Shubman Gill opened the 'secret', told how suddenly he became such a dreaded batsman

Loading

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल (IPL 2023) के इस सीजन में तीन बार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। शुभमन गिल पिछले साल के मुकाबले इस अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे है। पिछले साल वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के आसपास आकर चूक रहे थे। इसके बाद वह काफी निराश हो गए। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में शुभमन (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया। इसके बाद शुभमन गिल लगातार अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। 

गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 224 रनों का लक्ष्य दिया। इस बड़े स्कोर में शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी काफी अहम रही। गुजरात द्वारा दिए गए लक्ष्य को मुंबई (MI) की टीम हासिल नहीं कर पाई। रोहित शर्मा एंड कंपनी 171 रनों पर ही सिमट गई।

इस मैच के बाद सभी लोग शुभमन की बल्लेबाजी की तारीफ कर रहे हैं। गिल ने आईपीएल के इस सीजन में 156 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पिछले सीजन उनका स्ट्राइक रेट 132 तो उससे पहले 119 था। आईपीएल के इस सीजन में शुभमन काफी अलग अंदाज़ में दिखाई दिए। हालांकि, उनमें ऐसा बदलाव कैसा आया, इस बारे में खुद खिलाड़ी ने बताया है। 

मैच ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद गिल (Shubman Gill) ने कहा, ‘पिछले वेस्टइंडीज दौरे से मुझे लगता है कि मैंने गियर बदलना शुरू किया। मैं पिछले आईपीएल से पहले चोटिल हो गया था लेकिन मैं अपने खेल पर काम करता रहा। मैंने कुछ एरिया पर काम किया है और टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से पहले तकनीकी बदलाव किए हैं।’

शुभमन गिल ने आईपीएल 2018 में डेब्यू किया था। 2018 से 2022 के बीच गिल ने 47 छक्के लगाए थे। लेकिन, आईपीएल के इस सीजन में ही उनके बल्ले से 33 छक्के निकले। एक सीजन में इससे पहले उन्होंने सबसे ज्यादा 12 छक्के 2021 में केकेआर के लिए लगाए थे।