ahmedabad indian-pm-narendra-modi-and-australian-pm-anthony-albanese-will-be-watching-the-4th-test-match-ind-vs-aus

    Loading

    मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है इस टेस्ट सीरीज के दो मैच भारत ने अपने नाम कर लिए है। इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मैच से इंदौर में खेला जाने वाला है। वहीं, चौथा और अंतिम मैच 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmedabad ) में खेला जाने वाला है। यह चौथा मैच काफी खास रहने वाला है। क्योंकि यह मैच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बेनेज (PM Anthony Albanese) स्टेडियम में एक साथ देखेंगे।  

    दरअसल, कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बेनेज एक साथ स्टेडियम में चौथा मैच देखेंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। 

    बता दें कि, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से हराया। इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। 

    आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया-

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

    वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट