अपनी रफ़्तार के लिए मशहूर हैं एनरिक नॉर्टजे, आईपीएल के इतिहास में फेंकी है अब तक की सबसे तेज़ गेंद

    Loading

    नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje Birthday) का आज यानी 16 नवंबर को जन्मदिन है। एनरिक नॉर्टजे का आईपीएल (IPL) में काफी शानदार रहा है। उनकी रफ़्तार से अच्छे अच्छे बल्लेबाज भी घबरा जाते हैं। उन्होंने मार्च 2019 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में पदार्पण (Debut Match) किया। जुलाई 2020 में, नॉर्टजे को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के वार्षिक पुरस्कार समारोह में वर्ष का नवागंतुक नामित किया गया था। 

    IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी

    एनरिक नॉर्टजे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। उनका आईपीएल में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनका आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला है। उन्होंने 2020 में आईपीएल कदम रखा था, जहां अपने पहले ही सीजन में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। 

    एनरिक नॉर्टजे ने 14 अक्टूबर 2020 को सीजन के 30वें मैच में एक गेंद 156.22 km/h (97 mph) की रफ़्तार से फेंकी, जो कि IPL के इतिहास में अब तक की सबसे तेज गति वाली गेंद आंकी गई है। एनरिक नॉर्टजे ने IPL 2020 में 16 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने अपने नाम 22 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फीगर 33 रन देकर 3 विकेट चटकाने का रहा है। 

    एनरिक नॉर्टजे का करियर 

    एनरिक नॉर्टजे ने अब तक के करियर में 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां वह 47 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। वहीं उन्होंने अब तक 12 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं, जहां उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि एनरिक नॉर्टजे ने अब तक 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वह 18 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इन सबके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी कई कमाल किए हैं। उन्होंने अब तक 24 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट हासिल किए हैं।