
-विनय कुमार
इंग्लैंड में खेले जा रहे AUS vs ENG Ashes Test Series के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के घातक बोलर नाथन लियोन (Nathon Lyon) ने बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान में कहर बरपाया। इस सीरीज में बस 5 विकेट और हासिल करते ही लियोन टेस्ट क्रिकेट में एक विराट कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे।
गौरतलब है कि नाथन लियोन (Nathon Lyon) इस मैच की दोनों पारियों में 4-4 यानी, कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए। अब उन्हें इतिहास रचने के लिए सिर्फ़ 5 विकेट की जरूरत है। 5 मैचों की The Ashes Test Series ENG vs AUS में अभी 4 मैचों में बोलिंग करने के और मौके हैं। ऐसे में 5 विकेट और चटकाते ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनके नाम 500 विकेट पूरे हो जाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि नाथन लियोन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले कुल 121 मैचों में 495 विकेट चटकाए हैं। 5 विकेट हासिल करते ही लियोन 500 या इससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के आठवें और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बोलर बन जाएंगे।
ICC World Test Rankings के नंबर वन बोलर रविचंद्रन अश्विन फिलहाल 500 विकेट के आंकड़े से 26 विकेट दूर हैं। उन्होंने अब तक खेले कुल 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
1. मुथैया मुरलीधरन : 800 विकेट
2. शेन वॉर्न : 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन : 685 विकेट
4. अनिल कुंबले : 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड : 582 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा : 563 विकेट
7. कोर्टनी वॉल्श : 519 विकेट
8. नाथन लियोन : 495 विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन : 474 विकेट
10. डेल स्टेन : 439 विकेट