Dilip Vengsarkar slams BCCI said- 'Money has been earned, but where is the bench strength'

Loading

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) में भारत को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के हाथों करारी शिकस्त मिली। इस हार के बाद कई लोगों ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना की है। कोई भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों पर सवाल खड़ा कर रहा है तो कोई टीम मैनेजमेंट की आलोचना कर रहा है। इसी बीच अब टीम के दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने बीसीसीआई पर बड़ा निशाना साधा है।

हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि, ‘बीसीसीआई ने पैसा तो कमा लिया। लेकिन वो बेंच स्ट्रेंथ नहीं बना पाए। वो भविष्य का कप्तान नहीं ढूंढ पाए।’ उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 सालों में चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर कुछ नया नहीं किया है। 

वेंगसरकर ने बीसीसीआई (BCCI) और पूर्व चयनकर्ताओं की क्लास लगाते हुए कहा, पिछले 6-7 सालों में टीम के भविष्य को लेकर इनका कोई विजन ही नहीं था। ना ही चयनकर्ताओं को खेल की गहरी समझ थी। चयनकर्ताओं ने उस समय शिखर धवन को कप्तान बनाया जब बड़े खिलाड़ी आराम कर रहे थे। वहां एक फ्यूचर कप्तान पर काम किया जा सकता था।’

उन्होंने आगे बीसीसीआई पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘टीम मैनेजमेंट ने भी किसी को तैयार नहीं किया। आप सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की बात करते हैं। लेकिन बेंच स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल आयोजित करने से करोड़ों रुपये मीडिया राइट्स से हासिल करना ही उपलब्धि नहीं होनी चाहिए।’