Shakib Al Hasan
PTI Photo

Loading

-विनय कुमार

शुक्रवार, 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के ताज़ा सीजन का छठा सुपर-4 मैच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेटबके नुकसान पर 265 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया। 

बांग्लादेश की तरफ़ से टीम के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan Captain Team Bangladesh) ने कप्तानी पारी खेली और अपनी डगमगाती टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की। 

ACC ODI Asia Cup, 2023 Super-4 के इस मैच में उन्होंने 85 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की लाजवाब पारी खेली।

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि आज शुक्रवार, 15 सितंबर को भारत के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर के 240वें मैच की 227वीं  पारी की बल्लेबाज़ी की। इससे पहले कुल खेले 239 मैचों की 226 पारियों की बल्लेबाज़ी में उन्होंने कुल मिलाकर 7304* रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से निकली 9 सेंचुरी और 54 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं।

आज के मैच में 10वीं सेंचुरी ठोकने से वे 20 रनों से चूक गए। लेकिन, अब हाफ सेंचुरी की संख्या बढ़कर ज़रूर 55 हो गई। शार्दुल ठाकुर की घातक तेज़ गेंद बड़ी बेरहमी से उन्हें बोल्ड आउट कर गई। अब इस ताज़ा 80 रनों के बाद वनडे क्रिकेट में उनके टोटल रनों की संख्या 7,384 हो गई है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का वनडे में बेस्ट स्कोर 134* नॉट आउट रहा है।