Asia cup 2023 Pakistan won the toss, decided to bat first, know when and where you can watch live streaming

Loading

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज हो गया है। आज इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच  मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को यहां एशिया कप के शुरुआती ग्रुप ए मैच में नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  

साल 2018 के बाद एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। बता दें कि, इस बार एशिया कप में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा नेपाल और भारत ग्रुप-ए का हिस्सा हैं। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। मालूम हो कि, पहली बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे।

नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में खेलते हुए नज़र आने वाली है। इस टीम की कमान रोहित पौडेल संभालते हुए नजर आयेंगे। ACC प्रीमियर कप 2023 में नेपाल  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में यूएई को मात दी थी। वर्ल्ड क्रिकेट में नेपाल की टीम पहली बार पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी।

वहीं, पाकिस्तान की टीम बात करें इस टीम की कमान बाबर आज़म संभालने वाले हैं। हाल में ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम का स्थान हासिल किया। 

आइए जानते हैं आखिर कब और कहां देख सकते पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला

  • एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी।
  • मैच का भारत में सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
  • इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी।
  • इस मैच को मोबाइल पर यूजर्स फ्री में देख सकेंगे।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान और नेपाल की टीम

पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।