“He is my man” - Sir Viv Richards makes his prediction for leading wicket-taker at World Cup 2023

Loading

नई दिल्ली: इस बार भारत (India) में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का आयोजन किया जाने वाला है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाने वाला है। इस बार होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। वहीं, अब वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) ने विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) के शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) सबसे ज्यादा विकेट लेंगे।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

हाल ही में आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें विव रिचर्ड्स ने विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, “विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शाहीन अफरीदी होंगे। मैंने उसे पाकिस्तान में देखा है। मैंने कुछ वक्त पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में गुज़ारा है और उसमें बड़ा विकास देखा है। वह बहुत दृढ़ इंसान है। वह मेरा आदमी है।”

मालूम हो कि, साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज़ रहे थे। शाहीन ने विश्व 2019 में 5 मैचों में 14.62 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे। जिसमें एक बार उन्होंने 5 विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया था।

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। उन्होंने अप्रैल, 2018 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वह अब तक 27 टेस्ट, 39 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 

टेस्ट में उन्होंने 25.58 की औसत से 105 विकेट चटका लिए हैं। इसके अलावा एकदिवसीय में उन्होंने 23.34 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल मेंशाहीन  ने 22.73 की औसत से 64 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में शाहीन की इकॉनमी 7.63 की रही है।