This batsman's name is still on top in the history of Asia Cup ODI format, know the names of top 10 run-scorers

Loading

पाकिस्तान और नेपाल के बीच आज होने वाले मैच से ACC ODI Asia Cup, 2023 की शुरुआत हो रही है। इस सीजन में भी कई बल्लेबाज़ों के बल्ले खूब गरजेंगे, तो कई गेंदबाजों की धारदार गेंदें कई रिकॉर्ड्स भी कायम कर सकती हैं। आइए जानें एशिया कप के इतिहास में अब तक कितने मैच किस फॉर्मेट में खेले गए।

गौरतलब है कि Asia Cup की शुरुआत साल 1984 में हुई। उस पहले सीजन से लेकर अब तक कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं। जिसमें 13 सीज़न ODI फॉर्मेट में और 2 सीजन T20I फॉर्मेट में खेले गए हैं। साल 2016 से ऑल्टरनेट तरीके से एशिया कप  का आयोजन ODI और T20I फॉर्मेट में शुरू हुआ। T20I फॉर्मेट में पहला सीजन साल 2016 में खेला गया। उसके बाद इस फॉर्मेट में दूसरा सीजन साल 2022 का टूर्नामेंट था। जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था और श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी। 

आइए जानें एशिया कप में ODI फॉर्मेट में अब तक खेले गए कुल 13 सीज़न के सबसे बड़े रनबाज़ों के नाम और उनके आंकड़े- 

ACC ODI Asia Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 रनबाज़ों के नाम और उनके आंकड़े-

  1. सनथ जयासूर्या (Sanath Jayasuriya) 25 मैचों में 1220 रन।
  2. कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) 24 मैचों में 1075 रन।
  3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 23 मैचों में 971 रन।
  4. शोएब मलिक (Shoaib Malik) : 17 मैचों में 786 रन।
  5. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) : 22 मैचों में 745 रन।
  6. अर्जुन राणातुंगा (Arjuna Ranathunga) : 19 मैचों में 741 रन।
  7. मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) : 21 मैचों में 699 रन।
  8. महेला जयावर्धने (Mahela Jayawardene) : 28 मैचों में 674 रन।
  9. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) : 19 मैचों में 648 रन।
  10. अरविंद डी सिल्वा (Arvinda de Silva) : 24 मैचों  में 645 रन।

-विनय कुमार