Asia cup 2023 Today the Indian team will be announced for the Asia Cup, these two players can get a chance

Loading

नई दिल्ली: इस महीने के आखिर यानी 30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) का आगाज होने वाला है। जबकि इसका फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हो रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। एशिया कप के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद नेपाल ने भी अपनी टीम का एलान कर दिया है। 

वहीं, आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी टीम का एलान करने वाला है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। लेकिन, एशिया कप में भारतीय दो खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। हम बात कर रहे हैं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की। यह दोनों खिलाड़ी चोट के बाद सीधे एशिया कप खेलते नजर आ सकते हैं।

बता दें कि, इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत अपना पहले मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेलेगा। खबरों की माने तो, चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर रहने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की एशिया कप में एंट्री हो सकती है। दोनों ही खिलाड़ी अब ठीक हो गए है। 

भारत की 17 सदस्यीय संभावित टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल।