cricket

    Loading

    नई दिल्ली. आज भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (Oneday Series) का पहला मुकाबलाहोने जा रहा है। आज बांग्लादेश के ढाका के शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह कांटे की टक्कर हो रही है। इसा मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है।

    भारतीय टीम की बैटिंग अब शुरू हो गई है। शिखर धवन धवन 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं । बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने आज पहला ओवर फेंका है। फिलहाल टीम इंडिया के 5 ओवर में 23 रन और 1 विकेट हो चूका है।आज शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए और स्पिनर मेहदी हसन की बॉल पर बोल्ड हो गए हैं।

    इस अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं इस बार भारत की कप्तानी नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में हैं। हालांकि वहीं बांग्लादेश के नियमित कप्तान तमीम इकबाल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह यह अब यह जिम्मेदारी बल्लेबाज लिट्टन दास को दी गई है। वहीं बचे हुए दोनों वनडे मैच भी यहीं ढाका में ही खेले जाएंगे। 

    इधर भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए है। इस वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए है। अब उनकी जगह टीम में उमरान मलिक को शामिल किया गया है। वहीं भारत के तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल सीरिज से बाहर हो गए हैं।

    जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।

    भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।