india vs england 4th test match We Never Complain Of Damp Wickets In England, Says Ajinkya Rahane

    Loading

    -विनय कुमार

    फिटनेस हासिल करने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को BCCI ने एक और मौका दिया है। 8 से 25 सितंबर तक तमिलनाडु में खेले जाने वाली दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में वे वेस्ट रीज़न (West Zone Team) की कप्तानी करेंगे।

    गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के हालिया सीज़न में रनर अप रही मुंबई की टीम के खिलाड़ियों को खास तौर पर रखा गया है। इस टीम में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर के साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शम्स मुलानी (Shams Mulani), हार्दिक तामारे (Hardik Tamare) और तनुष कोटियान (Dhanush Kotian) शामिल हैं। सौराष्ट्र टीम के धुरंधर जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भी वेस्ट रीज़न की टीम में जगह मिली है।

    गौरतलब है कि IPL 2022 के दौरान अजिंक्य रहाणे इंजर्ड होंगे थे। जिसके बाद वे स्ट्रिक्ट रिहैबिलिटेशन में चल रहे थे। इसके अलावा टेस्ट टीम में उनको लेकर नजरंदाज के रवैए के बाद उनका इंटरनेशनल करियर ख़त्म सा माना जा रहा था। आपको याद दिला दें कि अजिंक्य रहाणे दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में नहीं हैं, लेकिन अगर उनका रणजी ट्रॉफी सेशन शानदार रहा, तो उन्हें हो सकता है भारत में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, रहाणे ने मुंबई टीम के लिए पूरे डोमेस्टिक सीजन में खेलने की हामी भरी है और इसमें वे टीम की कप्तानी भी करेंगे।

    सेंट्रल ज़ोन ने भी अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में रणजी ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन  मध्यप्रदेश की विजेता टीम के अधिकतर खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें यश दूबे (Yash Dubey), शुभमन शर्मा (Shubman Sharma), कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आदि शामिल हैं।

    वेस्ट ज़ोन टीम

    अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane Captain), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), यशस्वी जायसवाल (Mumbai), श्रेयस अय्यर (Mumbai), हार्दिक तामोर (Wicket-keeper, Mumbai), शम्स मुलानी (Mumbai), तनुष कोटियन (Mumbai), शार्दुल ठाकुर (Mumbai), राहुल त्रिपाठी (Maharashtra), सत्यजीत बच्चाव (Maharashtra), हेत पटेल (Gujarat), चिंतन गाजा (Gujarat), जयदेव उनादकट (Saurashtra), चिराग जानी (Saurashtra), अतित सेठ (Baroda)।