China Masters Super 750 Final Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty lost
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (PIC Credit: X)

Loading

शेनझेन (चीन): भारत (India) के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी रविवार को यहां चाइना मास्टर्स के पुरुष युगल के फाइनल (China Masters 2023 final) में चीन (China) के लियांग वेई केंग (Liang Wei Keng) और वांग चांग (Wang Chang) की जोड़ी से हार गयी।  

भारत की चैम्पियन जोड़ी पहला गेम 19-21 से गंवा बेठी लेकिन उन्होंने शानदार रैली से वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-18 से जीत लिया। उन्होंने निर्णायक गेम में 1-8 से पिछड़ने के बावजूद वापसी का प्रयास किया लेकिन इसे 19-21 से गंवाकर एक घंटे 11 मिनट में पराजित हो गये। 

यह भारतीय जोड़ी अपने दूसरे बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 खिताब से महज एक जीत दूर थी लेकिन लियांग वेई केंग और वांग की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने उनकी इस उम्मीद को पूरा नहीं होने दिया।  

हांगझोउ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में वापसी की और इसे निर्णायक गेम तक ले गये। लेकिन चीन की जोड़ी ने संयम बनाये रखा और खिताब जीत लिया। (भाषा)