GT vs CSk

    Loading

    -विनय कुमार

    रविवार, 17 अप्रैल को IPL 2022 का 29वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK IPL 2022) के बीच MCA स्टेडियम, पुणे में भिड़ंत होगी।

    गौरतलब है कि, IPL 2022 टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 5 मैच खेले जिसमें 4 मैचों में लगातार हार के बाद 5बैन मैच में जीत मिली। ने 5 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है। वहीं गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद हैं। पॉइंट्स टेबल में भी मजबूत ही है। आपको याद दिला दें कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT) ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनों से हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उसने अपने पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू CSK को 23 रनों से शिकस्त दिब्थी।

    आइए इन प्वाइंट्स पर एक नज़र डालें

    गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिये चिंता का सबब है। हालांकि, पिछले मैच में उसने RCB के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में महीश तीक्षणा (Harish Teekshna) और कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Captain) की स्पिन गेंदबाज़ों की जोड़ी ने विरोधी टीम के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं टीम के फ़ास्ट बोलर मुकेश चौधरी (Mukesh Chawdhry) CSK के अहम तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar) पीठ की इंजरी की वजह से IPL 2022 के समूचे सीज़न से बाहर हो चुके हैं। क्रिस जोर्डन (Chris Jordan) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने हालांकि बैलेंस बनाया हुआ है।

    कप्तान और पूर्व कप्तान के लिए चुनौती

    चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस सीज़न में फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। टॉप ऑर्डर में मोईन अली (Moeen Ali) में भी कंसिस्टेंसी की कमी दिखती है। यही अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के साथ है, जो अबकी सीज़न उतने कामयाब नज़र नहीं आ रहे हैं। ऑल-राउंडर शिवम दूबे (Shivam Dubey) अपनी टीम के स्टार बने हुए हैं। गौरतलब है कि, शिवम दुबे ने अपने पिछले मैच में RCB के खिलाफ चौथे नंबर पर 95 रन की पारी खेली थी और नॉट आउट रहे थे। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी इस मैच में 88 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। लेकिन, अब मिडल ऑर्डर में कप्तान रवींद्र जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्ले की गर्मी दिखानी होगी।

    GT के बोलर्स हैं बेहतरीन फॉर्म में

    गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT) की बोलिंग लाइन-अप मजबूत है, जिसमें न्यूजीलैंड के फ़ास्ट बोलर लॉकी फर्ग्यूसन (8 विकेट IPL 2022 में), मोहम्मद शमी (7 विकेट IPL 2022 में) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya 4 विकेट IPL 2022 में) शामिल हैं। सभी बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। विपक्षी टीम की रनों की गति पर लगाम कसने में अफगानिस्तान के महाघातक स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस ताज़ा सीज़न में अब तक 6 विकेट चटकाए हैं।

    Mathew Wade की फॉर्म ने बढ़ाया टेंशन

    बैटिंग ऑर्डर में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। दोनों बल्लेबाज 2-2 हाफ सेंचुरी ठोक चूके हैं। वहीं, मैथ्यू वेड (Mathew Wade) की फॉर्म ने टेंशन जरूर बढ़ाया है। अभिनव मनोहर और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) ने पिछले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। रविवार को उनकी टीम इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन चाहेगी। राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya) ने भी ‘फिनिशर’ का रोल निभाया है। गौरतलब है कि उनके बल्ले से निकले छक्कों ने उनकी टीम GT को LSG के खिलाफ जीत दिलाई थी।

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    CSK Playing-XI

    ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa), मोइन अली, अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Captain), शिवम दुबे (Shivam Dubey), एमएस धोनी (MS Dhoni Wicket-keeper Batter), ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo), क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan), महेश तीक्षणा (Mahesh Teekshna), मुकेश चौधरी (Mukesh Chawdhry)।

    GT Playing-XI

    शुभमन गिल (Shubman Gill), मैथ्यू वेड (Mathew Wade), विजय शंकर (Vijay Shankar), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (David Miller), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya), राशिद खान (Rashid Khan), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), यश दयाल (Yash Dayal)।