डबल हेडर में आज कौन है मैदान का सवा सेर, IPL में DC और RCB के हेड-टू-हेड आंकड़े जानिए

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 में आज शनिवार, 16 अप्रैल को डबल हेडर में दूसरा मुकाबला के दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB IPL 2022) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

    गौरतलब है कि इस ताज़ा सीजन में DC ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 2 हार और 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं, RCB इस सीज़न में 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 3 में जीत मिली है। आपको याद दिला दें कि पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे करारी शिकस्त दी थी। दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मुकाबले की बात करें तो उसने KKR को 44 रनों से धूल चटाई थी। IPL में दोनों के बीच आज तक खेले गए मैचों में हेड-टू-हेड की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का पलड़ा भारी है।

    हेड टू हेड मुकाबलों में RCB है सवा सेर

    IPL का इतिहास  बताता है कि, DC और RCB के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें RCB ने 17 और DC ने 10 मुकाबले जीते हैं। इन सभी मैचों की बात करें तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 मैच और लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 मैचों में जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की बात की जाए तो,  पहले बैटिंग  करते हुए 5 और RCB से मिले टारगेट को चेज़ करते हुए 5 मैच जीते हैं।

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    RCB

    फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis Captain), अनुज रावत, विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)।

    DC

    पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), डेविड वार्नर (David Warner), ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batter Captain), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान (Sarfaraz Khan), ललित यादव (Lalit Yadav), अक्षर पटेल (Axar Patel), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman), खलील अहमद (Khaleel Ahmed)।