डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने किया सनसनी खुलासा, बताया- अधिकारियों के आदेश पर किया गया था बॉल टेम्परिंग, वाइफ के साथ भी हुआ था दर्दनाक हादसा

    Loading

    नई दिल्ली: इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज (AUS vs WI Test Series) के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। लेकिन, इसी बीच एक विवाद ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भूचाल ला दिया है। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बॉल टैम्परिंग मामले के बाद अपने ऊपर लगे कप्तानी के बैन को हटाने के लिए पहले आवेदन दिया था, लेकिन अब उसे वापस ले लिया है। डेविड वॉर्नर ने अपने एक लंबे बयान में बोर्ड पर कई आरोप लगाए थे, लेकिन अब चीज़ें काफी आगे बढ़ गई है। डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्सकिन (James Erskine) ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं। 

    वॉर्नर के मैनेजर ने दावा किया है कि, साल 2016 में एक टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दो अधिकारियों ने खुले तौर पर खिलाड़ियों को बॉल टेंपरिंग करने के लिए कहा था, ताकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच जीत सके। इस दावे के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्सकिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘अगर सच सामने आएगा तो कई बड़े खिलाड़ियों का नाम सामने दिखेगा, जब हर कोई कहेगा कि डेविड वॉर्नर को इस तरह क्यों फंसाया गया।’

     

    जेम्स ने आगे कहा, ‘साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 85 पर ऑलआउट हो गई थी और पारी के अंतर से मैच हारी थी। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के दो अधिकारी ड्रेसिंग रूम में आए थे और टीम से बॉल टेम्परिंग कर बॉल रिवर्स स्विंग कराने की सलाह दी थी, ताकि मैच जीत सकें।’

    इतना ही नहीं जेम्स एर्सकिन ने इस बात का भी खुलासा किया कि, ‘जब बॉल टेंपरिंग का यह पूरा विवाद चल रहा था, उस वक्त डेविड वॉर्नर का परिवार काफी परेशान था। उस समय वॉर्नर की वाइफ कैंडिस ने इस दौरान एक बच्चा भी खो दिया था, जो परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका था।’ 

    ज्ञात हो कि, नाराज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टीम की कप्तानी करने पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने को लेकर अपनी याचिका बुधवार को वापस ले ली है। जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाओं को जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि, वह क्रिकेट की गंदगी को साफ करने के लिए अपने परिवार को वाशिंग मशीन बनाने के लिए तैयार नहीं हैं, उन्होंने साथ ही स्वतंत्र समीक्षा पैनल पर भी सवाल उठाए हैं।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by David Warner (@davidwarner31)

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी वॉर्नर का समर्थन किया है। उन्होंने देश के क्रिकेट बोर्ड पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘गेंद से छेड़खानी मामले के बाद डेविड वॉर्नर को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया। उस मामले की वजह से  चार साल बाद वॉर्नर पर अभी भी कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है, जबकि उस मामले में वॉर्नर के समान ही दोषी रहे स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं।