David Warner play 100 matches in all cricket formate
डेविड वार्नर (PIC Credit: Social Media)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) अब एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार, 9 जनवरी को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20I मैच (AUS vs WI 1st T20) में शानदार पारी खेलते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर और टीम इंडिया के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के बाद पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कुल मिलाकर तीसरे क्रिकेटर बन गए। 161 वनडे और 112 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के बाद अब वार्नर ने टी20 प्रारूप में 100वां मैच खेला है। 

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोस टेलर ने 236 वनडे, 112 टेस्ट और 102 टी20 मैच खेले हैं। उसके बाद उन्होंने अप्रैल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जबकि, विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, जिसके बाद वह पिछले 16 साल में 292 वनडे, 113 टेस्ट और 117 टी20 मैच खेले हैं। सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन (4037*) का रिकॉर्ड फिलहाल कोहली के नाम है। वहीं अब वार्नर 161 वनडे, 112 टेस्ट और 100 टी20 मैच खेल चुके हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ही डेविड वार्नर ने टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है। हालांकि, संन्यास की घोषणा करते समय उन्होंने कहा था कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया टीम को उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह वापसी भी कर सकते हैं। वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।