'Great world player in the making, reminds of Gundappa Viswanath' Ravi Shastri on Keegan Petersen

पीटरसन (Keegan Petersen) ने भारत पर टेस्ट श्रृंखला में 2 . 1 से जीत में अहम भूमिका निभाई।

    Loading

    नयी दिल्ली, भारत (India) के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) की याद दिलाता है।

    पीटरसन (Keegan Petersen) ने भारत पर टेस्ट श्रृंखला में 2 . 1 से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जमाये और प्लेयर आफ द मैच के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी रहे।

    शास्त्री ने ट्वीट किया ,‘‘ कीगन पीटरसन। एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा । मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है।”

    अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में रहे विश्वनाथ ने भारत के लिये 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले। शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के संदर्भ में यह भी कहा कि ‘केपी’ (कीगन पीटरसन) अच्छा ‘इनिशियल ‘ है। (एजेंसी)