south-africa-head-coach-mark-boucher-praises-his-team-after-historic-test-series-win

मार्क बाउचर ने इस जीत को अपने देश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ सफलता में से एक करार दिया।

    Loading

    केपटाउन, भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 3rd Test Match) के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम ने जीत लिया।  इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-1 के साथ अपने नाम कर ली है। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर (South Africa Head Coach Mark Boucher) अपनी टीम की तारीफ करने से खुद नहीं रोक पाए।

    मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने कहा कि, भारत को 2-1 से हराकर डीन एल्गर एंड कंपनी ने देश का नाम रौशन किया है। मार्क बाउचर ने इस जीत को अपने देश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ सफलता में से एक करार दिया। 

    मैच के बाद हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ साउथ अफ्रीका ने तीनों में मैच में टॉस गंवा दिया था। मीडिया सहित कई लोगों ने सीरीज के शुरुआती टेस्ट के पहले दिन के बाद हमारी हार की भविष्याणी की थी।’

    बाउचर (Mark Boucher) ने आगे कहा, ‘पहले टेस्ट मैच भारत ने हमे करारी शिकस्त दी , इसके बाद भी हमने हार नहीं मानी। डीन एल्गर एंड कंपनी ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को अपने नाम किया। यह हमारी टॉप-5 जीत में से एक होना चाहिए। भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले हमारी जो स्थिति थी और मैदान के बाहर की बातों के बावजूद ऐसा टीम ने बड़ी जीत हासिल की है यह बेहतरीन है।’

    बाउचर (Mark Boucher) ने कहा, ‘जिस तरह से पूरी टेस्ट सीरीज खेली गई थी वह कठिन संघर्ष थी। यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली गई सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीजों में से एक होनी चाहिए। इस जीत से टीम का मनोबल और बढ़ेगा।इतने कम समय में खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाते हुए जिस तरह का जज्बा दिखाया वह बहुत ही खास है।’

    हेड कोच ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि आपकी टीम में डीन एल्गर जैसा खिलाड़ी है।वह जोश एवं जज्बा दिखाते हुए टीम का नेतृत्व करते हैं। आपके पास उप-कप्तान के रूप में टेम्बा बावुमा भी हैं। वह संघर्ष करने वाला प्लेयर है। इसलिए आपके पास नेतृत्व करने वाले दो खिलाड़ी है, जिनका लोग अनुसरण कर सकते है। ‘