Hardik Pandya बने टीम इंडिया के कप्तान, IRE vs IND T20I Series के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, जानिए कौन-कौन हैं इस टीम में

    Loading

    -विनय कुमार

    इन दिनों भार और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I Series (IND vs SA T20I Series, 2022) खेली जा रही है। जिसमें से 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। फिलहाल साऊथ अफ्रीका 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। इसके बाद इस महीने के आखिर में भारत और आयरलैंड के बीच T20I Series (IND vs IRE T20I Series, 2022) खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी है। इस दौरे में भारतीय टीम के कप्तान होंगे ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain Team India IND vs IRE T20I Series, 2022)।

    आज बुधवार, 15 जून को ही BCCI ने आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की T20I Series के लिए टीम की घोषणा की। इस टीम में खतरनाक तेज़ गेदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इन दोनों गेंदबाजों को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन अभी तक इन दोनों में से किसी को भी इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

    आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम

    हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar Vice Captain), ईशान किशन (Ishan Kishan), ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) संजू सैमसन (Sanju Samson), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), अक्षर पटेल (Axar Patel), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), हर्षल पटेल (Harshal Patel), अवेश खान (Awesh Khan), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), उमरान मलिक (Umran Malik)।