
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में मंगलवार को अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 201* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 291 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुकाबले में मैक्सवेल और कमिंस ने 202* रनों की साझेदारी की।
ICC World Cup 2023: Australia's Glen Maxwell scores 201 runs in the match against Afghanistan
— ANI (@ANI) November 7, 2023
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 169 रन
ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने एक छोर से पारी को संभाल के रखा है। 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 169 रन हो गया है। ग्लेन मैक्सवेल 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 पर पहुंच गए हैं। उनके साथ पैट कमिंस 28 गेंद में एक चौके के साथ सात पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 69 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 125/7
मिचेल स्टार्क सात गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं. राशिद खान ने उन्हें विकेटकीपर अलीखिल के हाथों कैच कराया. अब मैक्सवेल के साथ पैट कमिंस क्रीज पर हैं. 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/7 है.
मार्कस स्टोयनिस हुए आउट
अफगानिस्तान के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपा रहे हैं. कोई भी बल्लेबाज अफगानी गेंदबाजों के सामने टीक नहीं पाया है. 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 69 के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन के रूप में पांचवां विकेट गवायां। लाबुशेन 28 गेंदों में 14 रनों पर रन आउट हो गए. वहीं, 17 वें ओवर में राशिद खान ने मार्कस स्टोयनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया.स्टोइनिस 6 रन बनाकर आउट हुए.
वॉर्नर-इंग्लिस हुए आउट
9वें ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई ने ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उमरजई ने पहले डेविड वॉर्नर और अगली गेंद पर जोस इंग्लिस को आउट किया। वॉर्नर 29 गेंदों 18 रन और इंग्लिस पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
विश्व कप में अफगानिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर
इस विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. टीम ने विश्व कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खड़ा किया है. कंगारू के खिलाफ टीम ने 5 विकेट पर 291 रन बनाए. इससे पहले 2019 के विश्व कप में अफगानिस्तान ने 288 रन बनाया था. इसी के साथ इब्राहिम जादरान ने विश्व कप में अपना पहला शतक भी लगाया.
ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रन का लक्ष्य
राशिद खान ने आखिरी में आकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 गेंद पर 35 रन की तेज पारी खेल स्कोर को 291 रन तक पहुंचाया. इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रन की पारी खेली, जबकि रहमत शाह ने 30 रन बनाए.
अफगानिस्तान का स्कोर 252/5
अजमतउल्लाह उमरजई 22 रन की पारी खेलकर एडम जांपा की गेंद पर बाउंड्री पर ग्लेन मैक्सवेल को अपना कैच दे बैठे. उनके बाद नबी को भी हेज़लवुड ने क्लीन बोल्ड किया. 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 252/5 है.
जादरान ने जड़ा शतक
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की तरफ से पहली बार कोई बल्लेबाज शतक बनाने में कामयाब हो पाया है. सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 131 गेंद में शतक जड़ा. यह उनके वनडे करियर का यह पांचवां शतक है. वहीं, इब्राहिम वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने.
जादरान शतक की ओर
अफगानिस्तान की टीम ने अब तक बेहद सधी हुई बल्लेबाजी की है. ओपनर इब्राहिम जादरान ने एक छोर थामे रखा है, वह शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 157/2 हैं.
नई दिल्ली: विश्व कप (World Cup 2023) में आज यानी 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में हो रहा है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि यह मैच सीधे सेमीफाइनल से जुड़ी हुई है।
फिलहाल सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका पहुंच गई है, लेकिन अभी भी दो टीमों की जगह खाली है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के पास मौका है सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में। हालांकि रिकार्ड्स देखें तो ऑस्ट्रेलिया हमेशा से अफगानिस्तान पर हावी रहा है।