IND vs NED LIVE World Cup 20232 | वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, रोहित शर्मा को मिला आखिरी विकेट - Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटNovember, 12 2023

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, रोहित शर्मा को मिला आखिरी विकेट

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
22:09 PMNov 12, 2023

भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हराया

भारत ने रविवार का यहां नीदरलैंड को अंतिम लीग मैच में 160 रन से हराकर लगातार नौवीं जीत दर्ज की। इससे भारत ने लीग मुकाबलों का समापन 18 अंक से किया और अब बुधवार को मुंबई में टीम का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा।

21:33 PMNov 12, 2023

नीदरलैंड्स का स्कोर 46 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन

नीदरलैंड्स का स्कोर 46 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन है. रवीन्द्र जडेजा ने वान डर मर्व को आउट किया. वान डर मर्व ने 8 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली. अब नीदरलैंड्स को आखिरी 36 गेंदों पर जीत के लिए 185 रन बनाने होंगे.

 

20:08 PMNov 12, 2023

नीदरलैंड्स का स्कोर 26 ओवर के बाद 119/4

नीदरलैंड्स का स्कोर 26 ओवर के बाद 4 विकेट पर 119 रन है. किंग कोहली ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में  करतब दिखाया है. पूर्व कप्तान ने स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह कोहली के वनडे करियर की पांचवीं विकेट है. इस वक्त डच टीम के लिए एंगलब्रंट और बेस डी लीडे क्रीज पर हैं.

 

18:57 PMNov 12, 2023

नीदरलैंड्स का स्कोर 17/1

5 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 1 विकेट पर 17 रन है. इससे पहले वेस्ली बरेसी ने 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज ने वेस्ली बरेसी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. नीदरलैंड्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 17 रन है. इस वक्त कॉलिन एकरमैन और मैक्स औडेड क्रीज पर हैं. मैक्स औडेड ने 21 गेंदों पर 12 रन बनाए हैं. जबकि कॉलिन एकरमैन 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:22 PMNov 12, 2023

भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 411 का लक्ष्य

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वर्ल्ड कप में भारत का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर हो गया है। भारत के लिए श्रेयस अय्यर (नाबाद 128) और केएल राहुल (102) ने शतक लगाया। जड़े पहले शुभमन गिल 51, रोहित शर्मा 61 और विराट कोहली 51 ने अर्धशतक जड़े। केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों में शतक जड़ा। राहुल अब विश्व में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं भारतीय टीम के टॉप 5 खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

 

16:43 PMNov 12, 2023

श्रेयस अय्यर ने जड़ी फिफ्टी

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 244 रन हो गया है। शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। 6 चौकों की मदद से अय्यर 56 पर खेल रहे हैं। उनके साथ केएल राहुल 16 गेंदों में 16 पर हैं।

16:39 PMNov 12, 2023

अर्धशतक बनाकर आउट हुए विराट कोहली

29वें ओवर भारत को तीसरा झटका लगा है। विराट कोहली 56 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर और केएल क्रीज़ पर मौजूद  हैं।

16:39 PMNov 12, 2023

अर्धशतक बनाकर आउट हुए विराट कोहली

29वें ओवर भारत को तीसरा झटका लगा है। विराट कोहली 56 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर और केएल क्रीज़ पर मौजूद  हैं।

15:39 PMNov 12, 2023

रोहित शर्मा हुए आउट

भारत ने 18वें ओवर में 129 के कुल स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया। कप्तान रोहित शर्मा 54 गेंदों में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे।  उन्हें बास डी लीडे कैच आउट किया। अब  विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर खेलने आये हैं।

15:15 PMNov 12, 2023

भारत का स्कोर 123/1

भारत ने 17 ओवर के बाद एक विकेट पर 123 रन बना लिए है। रोहित शर्मा 53 गेंदों में 61 और विराट कोहली 12 गेंदों में 07 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Load More

Loading

नई दिल्ली: दिवाली (Diwali 2023) के अवसर पर टीम इंडिया (Team India) का आज वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में नीदरलैंड्स (IND vs NED) से सामना होने जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का यह आखिरी मैच है। टीम इंडिया अगर आज के मैच में जीत दर्ज करके अपने लीग स्टेज के हर मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब हो जाएगी।   

टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में यह मुकाबला उसके लिए सेमीफाइनल के अभ्यास की तरह होगा। नीदरलैंड्स के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की करनी है तो टीम को यह मैच जीतना बहुत जरुरी है। 

बता दें कि, इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को विश्व कप के ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में आज दिवाली (Diwali 2023) के अवसर पर भारत वासियों को डबल धमाका देखने मिल सकता है, क्योंकि अगर आज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.