ICC ने जारी किया महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, इन दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

    Loading

    नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने अगले साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup Schedule ) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को केपटाउन में पाकिस्तान (IND W vs PAK W) के खिलाफ होना है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग हिस्सा लेंगी। 

    आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां एडिशन 10 फरवरी 2023 से शुरू होगा। जबकि मेजबान टीम साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला श्रीलंका से होगा। टूर्नामेंट के मैच पार्ल और गकेबेरा में खेले जाएंगे जबकि केपटाउन नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। 

    महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी 2023 को खेला जाएगा। फाइनल के लिए 27 फरवरी के रूप में अलग से रिजर्व डे भी रखा गया है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है। जबकि ग्रुप 1 में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमे हैं। 

    टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मैच 21 फरवरी तक खेले जाएंगे। जहां, हर टीम अपने ग्रुप में बाकी चार अन्य टीमों से साथ एक-एक मैच खेलेगी। उसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप दो-दो टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी और फिर जो दो टीमें सेमीफाइनल जीतने में कामयाब होगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। 

    महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के मुकाबले: 

    • 12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान- केपटाउन,
    • 15 फरवरी- भारत बनाम वेस्टइंडीज- केपटाउन, 
    • 18 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड- गकेबेरा
    • 20 फरवरी- भारत बनाम आयरलैंड- गकेबेरा
    • 23 फरवरी- सेमीफाइनल 1- केपटाउन
    • 24 फरवरी- रिजर्व डे- केपटाउन
    • 24 फरवरी- सेमीफाइनल 2- केपटाउन
    • 25 फरवरी- रिजर्व डे- केपटाउन
    • 26 फरवरी- फाइनल- केपटाउन
    • 27 फरवरी- रिजर्व डे केप टाउन