PIC: BCCI Women/Twitter
PIC: BCCI Women/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: महिला एशिया कप (Women’s T20 Asia Cup 2022) में आज यानी मंगलवार 4 अक्टूबर को भारत का मुकाबला यूएई (IND W vs UAE W)  से हो रहा है। यह मैच बांग्लादेश के सिलहट में खेला जा रहा है। जहां, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन 75 नाबर जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने बनाए। उनके बाद दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) ने 64 रन की पारी खेली।

    इस मुकाबले में भारत की शुरुआत काफी ख़राब रही। टीम इंडिया को पहला झटका ऋचा घोष के रूप में पहले ही ओवर में लग गया था। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई थीं। उनके बाद एस। मेघना चौथे ओवर में आउट हो गईं। वह 12 गेंद पर 10 रन ही बना सकीं। उसके बाद तीसरे विकेट दयालन हेमलता का गया, जो महज़ एक रन बना पाई। वहीं, अब यूएई को जीत के लिए 179 रन बनाने होंगे। 

    बता दें कि, इस मुकाबले में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह इस मैच में स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही हैं। अगर इस मैच को टीम इंडिया जीत जाती है तो, वह महिला एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो जाएगी। भारत ने पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में मलेशिया को हराया था। जबकि पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 7 अक्टूबर को होना है।  

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: सब्बीनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, जेमिमा रोड्रिग्ज, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

    यूएई: थीर्थ सतीश (विकेटकीपर), ईशा रोहित ओझा, कविशा इगोडागे, नताशा चेरियथ, छाया मुगल (कप्तान), खुशी शर्मा, प्रियांजलि जैन, समायरा धरणीधरका, वैष्णव महेश, माहिका गौर, सुरक्षा कोट्टे