Shubman Gill Record

Loading

इंदौर: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhaman Gill) इस साल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।  इस साल उन्होंने कई नए रिकॉर्ड बनाए है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में गिल ने शानदार शतक लगाया और एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। इसी रिकॉर्ड के साथ उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व अफ़्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला, विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में  युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार शतक लगाया है। उन्होंने इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। गिल का वनडे इंटरनेशनल करियर का छठा शतक है। 

35 पारियों में बनाए सबसे ज्यादा रन 

इसके साथ ही वनडे के इतिहास में 35 पारियों में 1900 रन बनाने वाले शुभमन गिल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी रिकॉर्ड के साथ उन्होंने हाशिम अमला, पाकिस्तान के बाबर आजम, फखर जमान, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

35 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

  • शुभमन गिल- 1917 रन
  • हाशिम अमला- 1844 रन
  • बाबर आजम- 1758 रन
  • रासी वान डर डुसेन-  1679 रन
  • फखर जमान- 1642 रन

बनाया यह भी रिकॉर्ड 

इस साल की शुरुवात से अब तक शुभमन गिल का यह पांचवा शतक है। इसी के साथ एक साल में पांच या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले वह सातवें बल्लेबाज बन गए है। गिल के पहले यह कारनामा करने वाले खिलाड़ियों में किंग कोहली, रोहित शर्मा, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और शिखर धवन का नाम शामिल हैं। कोहली ने अब तक चार बार यह कारनामा किया है। जबकि रोहित ने तीन बार और सचिन तेंदुलकर सिर्फ दो बार ही ऐसा कर सके।