
इंदौर. आखिर एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) आज इंदौर में आमने-सामने हैं। दरअसल आज मौका है दोनों के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे का। ऐसे में अगर आज भारत अगर इस मैच को जीतता है तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा। वहीं आज अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतेगा तो यह सीरीज लेवल होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
आज ऑस्ट्रेलिया ने महत्वपूर्ण टॉस जीता है। आज स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं।
Welcome to the live coverage of the 2nd ODI between INDIA and AUSTRALIA. https://t.co/OeTiga5wzy #INDvAUS @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
जानकारी हो कि, इससे पहले मोहाली में खेला गया पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से जीता था। वहीं आज इंदौर में ऑस्ट्रेलिया से भारत दूसरी बार वनडे मुकाबला खेल रहा है। जबकि ओवरऑल यहां उसका ये 7वां वनडे मैच है।
होल्कर में 100% है भारत का रिकॉर्ड
रिकार्ड्स की बात करें इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर भारत ने अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं और यह सभी जीते हैं। मतलब उनकी जीत का प्रतिशत यहां 100%है। वहीं आज भारत और ऑस्ट्रेलिया इंदौर में दूसरी बार ही वनडे मुकाबला खेलेंगे। पहली बार जब दोनों टीमें इस मैदान पर वनडे खेली थीं, तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को यहां 5 विकेट से मात दी थी। लेकिन अब अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को इस सीरीज को फतेह करने से रोककर सीरीज में बराबरी करना चाहती है तो उसे आज होल्कर स्टेडियम पर भारत की इस जीत का स्वर्णिम इतिहास पलटना होगा।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशान किशन, आर। अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
2nd ODI, India vs Australia in Indore: Australia win the toss; opt to bowl first against India
India’s playing XI: S Gill, R Gaikwad, S Iyer, KL Rahul(C/WK), I Kishan, S Yadav, R Jadeja, R Ashwin, S Thakur, P Krishna, M Shami pic.twitter.com/1oRDzLLrJ8
— ANI (@ANI) September 24, 2023
वहीं आज जसप्रीत बुमराह दूसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे। इस बाबत BCCI ने ट्वीट करते हुए बताया कि, उन्होंने टीम के साथ इंदौर तक का सफर नहीं किया। इसका मतलब है कि बुमराह इंदौर में नहीं खेलेंगे। मुकेश को उनकी जगह टीम में जोड़ा गया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, मैथ्यू शॉर्ट, जॉश हेजलवुड, शॉन एबट, एडम जैम्पा, स्पेन्सर जॉन्सन.आज ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
नए चेहरों को मौका
आज ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और पैट कमिंस टीम में नहीं हैं। वहीं आस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन पदार्पण कर रहे हैं। भारत ने सिराज को एक और मैच से आराम दिया है। आज के मैच में बुमराह भी नहीं हैं, जिससे प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल रहा है।