IND vs AUS 2nd T20 LIVE | भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से दी शिकस्त, सीरिज में 2-0 से आगे | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटNovember, 26 2023

भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से दी शिकस्त, सीरिज में 2-0 से आगे

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
22:55 PMNov 26, 2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 235  रन बनाए  थे।  जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी  ऑस्ट्रेलिया की टीम 191  रन ही बना सकी। भारत तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन तीन विकेट लिए।

22:39 PMNov 26, 2023

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 167/9

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 167 रन है। मैच अब पूरी तरह से भारत की मुट्ठी में है। ऑस्ट्रेलिया को 11 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है

 

21:35 PMNov 26, 2023

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/3

7  ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन है।  रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए। बिश्नोई ने पहले मैथ्यू शॉर्ट और बाद में पिछले मैच में शतक लगाने वाले जोश इंग्लिस को को पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया।  ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 78 गेंदों में 179 रनों की जरूरत है।

 

 

21:35 PMNov 26, 2023

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/3

7  ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन है।  रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए। बिश्नोई ने पहले मैथ्यू शॉर्ट और बाद में पिछले मैच में शतक लगाने वाले जोश इंग्लिस को को पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया।  ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 78 गेंदों में 179 रनों की जरूरत है।

 

 

20:49 PMNov 26, 2023

भारत ने बनाए 235 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (53), इशान किशन (52) और ऋतुराज गायकवाड़ ने (58) अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रिंकू सिंह ने विस्फोटक पारी खेलकर 9 गेंदों में दो छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से नाथन एलिस ने तीन विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 236 रन बनाने होंगे.  

20:20 PMNov 26, 2023

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173/2

ईशान किशन ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर किया. लेकिन वह 52 रन पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में अब तक तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173/2.  

19:40 PMNov 26, 2023

8 ओवर होने के बाद भारत का स्कोर 89/1

77 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. यशस्वी जायसवाल 25 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए. अब ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं. आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/1 है.

18:59 PMNov 26, 2023

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

एम. शॉर्ट, एस. स्मिथ, जे. इंग्लिस, जी. मैक्सवेल, एम. स्टोइनिस, टी. डेविड, एम. वेड (विकेटकीपर/कप्तान), एस. एबॉट, एन. एलिस, ए. ज़म्पा, टी. संघ.

18:58 PMNov 26, 2023

भारत की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार  यादव (कप्तान), टी. वर्मा, आर. सिंह, ए. पटेल, आर. बिश्नोई, ए. सिंह, एम. कुमार, पी. कृष्णा.
18:58 PMNov 26, 2023

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. तिरुवनंतपुरम की इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल माना जाता है. जबकि दूसरी पारी में इस पिच पर गेंदबाज संघर्ष करते दिखते हैं.

Loading

तिरुवनंतपुरम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारत जीत दर्ज कर इस सीरीज में 2-0 से बढ़टी हासिल करने की कोशिश करेगा। 

बता दें कि पहले टी20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया था। जिससे टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज कर बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगा। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.