ind-vs-aus-ian-chappell-big-statement-on-australia-team-selection-also-on-indian-pitches-rohit-sharma

Loading

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, 1 मार्च को इस सीरीज का तीसरा मैच इंदौर (Indore) में खेला जाने वाला है। तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने टीम सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है।

इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि पैट कमिंस के कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी खराब रहा और इसका कारण शॉट चयन भी है। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में टीम सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए।

चैपल ने टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल 

इयान चैपल (Ian Chappell) ने क्रिकइन्फो के अपने कॉलम में लिखा, ‘इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के टीम सेलेक्शन को लेकर बिलकुल भी निरंतरता नहीं दिखी। कभी-कभी यह तर्कहीन लगा। क्रिकेट की दुनिया के कई आयोजन स्थलों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छी होगी। लेकिन भारत दौरे को लेकर चिंता काफी पहले शुरू हो जानी चाहिए थी।’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए कही ये बात
इस दौरान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए  कहा कि, ‘एक सफल खिलाड़ी को जल्द से जल्द पता करना होता है कि स्पिन के अनुकूल भारतीय पिच पर शुरुआती 10 मिनट कैसे बचा जाए। उम्मीद करे कि भाग्य उसका साथ दे। अगर वह समझदारी से खेलते हैं जैसा कि रोहित शर्मा ने सीरीज के दौरान किया तो भारतीय पिचों पर बल्लेबाजी करना असंभव नहीं है।’

पूर्व कप्तान ने आगे भारत में स्पिन से निपटने के अपने तरीके को याद किया। उन्होंने कहा, ‘भारत में अच्छी स्पिन गेंदबाजी खेलने की मेरी धारणा पुरानी ही है, पांच दशक से ज्यादा पुराने अनुभवों के आधार पर। क्या वे सिद्धांत अब भी काम कर सकते हैं? यदि उनका पालन किया जाता है, और समझदारी दिखाई जाती है तो वे कर सकते हैं। मुझे सिखाया गया कि अगर आप स्टंप आउट हो जाए तो 3 इंच से नहीं 3 यार्ड से हो। यह शानदार सलाह थी जिसके बाद बताया गया कि विकेटकीपर पर ध्यान मत दो क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो आप गेंद को मिस करने के बारे में सोच रहे हैं। अपनी ट्रेनिंग के आधार पर मैंने भारत में अपने डिफेंस पर भरोसा किया। यदि आप नहीं करते हैं, जैसा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिखाया है, तो आप आसानी से घबराकर खराब शॉट खेलने लगते हैं।’