KL Rahul appeared in the field after Rishabh Pant, batting and wicketkeeping in NCA

Loading

-विनय कुमार

ऑस्ट्रेलिया की टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। इस दौरे में 22 सितंबर से 27 सितंबर के दरम्यान पहले 3 मैचों की IND vs AUS ODI Series, 2023 खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज के 2 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul Captain Team India) करेंगे। और, तीसरे और अंतिम मैच में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसके लिए BCCI ने टीम की घोषणा भी कर दी है।

आइए जानें इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में केएल राहुल ने कितने मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। कितने मुकाबले उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते और कितने गंवाए। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि केएल राहुल ने अब तक कुल 7 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 4 में जीत मिली और 3 में हार मिली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे बतौर कप्तान 3 मैच हारे। जबकि, जिंबाब्वे के खिलाफ 3 और बांग्लादेश के खिलाफ 1 वनडे मैचों में बाज़ी मारी।

टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो बतौर कप्तान उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं। जिसमें 2 मैच जीते हैं और 1 गंवाया है। पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मैच में 7 विकेट से टीम इंडिया हार गई थी। वहीं, साल 2022 में ही बांग्लादेश के खिलाफ उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 मैच जीते थे। एक मैच में भारत ने चटगांव में खेले गए टेस्ट मैच में 188 रन से बांग्लादेश को हराया था, तो दूसरे टेस्ट मैच में मीरपुर के मैदान में 3 विकेट से जीत दर्ज़ की थी।

T20I Cricket में उन्होंने सिर्फ़ 1 मैच में कप्तानी की, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। बतौर कप्तान इस इकलौते T20I Match में उन्होंने 62 रन बनाए थे। यह पारी उन्होंने ACC T20 Asia Cup, 2022 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ खेली थी। 

IND vs AUS ODI Series, 2023 के शुरुआती 2 मैचों के लिए Team India

केएल राहुल (KL Rahul Captain Team India), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर।

IND vs AUS 3rd ODI मैच के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Vice-Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (KL Rahul Wicket-keeper), ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

IND vs AUS ODI Series, 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 

पैट कमिंस (Pat Cummins Captain), एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिच मार्श, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन।