mohammed-shami
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Australia Series) के शुरू होने से पहले ही भारत (IND vs AUS T20 Series) को बड़ा झटका लग गया है। भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड -19 से संक्रमित (Mohammed Shami Corona Positive) हो गए हैं। जिसे बाद अब तेज गेंदबाज शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि, वह पूरे सीरीज से बाहर हुए हैं की नहीं, लेकिन वह मोहाली नहीं गए है, जहां सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। 

    वहीं, कुछ ख़बरों के अनुसार, मोहम्मद शमी की जगह टीम में उमेश यादव (Umesh Yadav) को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौजूद रह सकते हैं। लेकिन, यह फैसला उनके कोविड से उबरने के बाद लिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच क्रमश: 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में हैं।

    बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत के खिलाफ अपना पहला टी-20 मुकाबला मोहाली में 20 सितंबर को खेलेगी। जबकि दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होना है और सीरीज का तीसरा मुकाबला हैदराबाद में 25 सितंबर को होगा। ऐसे में टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश करेगी। 

    दोनों टीमें इस प्रकार है- 

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

    ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा