cricket
Pic: ANI

Loading

इंदौर. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को यहां शुरू हुए तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया है।

वहीं आज भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। टीम का स्कोर 50 तक भी नहीं पहुंच पाया है और वो अपने पांच विकेट खो चुका है। महज 12 ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।

मेजबान टीम ने साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देते हुए उमेश यादव को मौका दिया है। नयी दिल्ली में दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवाने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव करे हुए स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को पैट कमिंस और डेविड वार्नर की जगह टीम में शामिल किया है। दोनों विभिन्न कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। 

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI::ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लॉयन, मैथ्यू कुहनेमन