IND vs ENG 1st Test Day 4 Live | पहले टेस्ट में भारत की करारी हार, इंग्लैंड ने 28 रन से जीता मैच | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटJanuary, 28 2024

पहले टेस्ट में भारत की करारी हार, इंग्लैंड ने 28 रन से जीता मैच

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
द्वारा- Aqsa Ansari
कंटेंट राइटर
17:48 PMJan 28, 2024

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. स्पिनर्स की मददगार पिच पर भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई. इंग्लैंड के स्पिनर्स ने मैच में कुल 18 विकेट चटकाए. दोनों पारियों में एक-एक भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुआ. पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद जवाब में भारत 202 रनों सिमट गई. दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेब्यूमैन टॉम हार्टले ने 7 विकेट चटकाए.

17:08 PMJan 28, 2024

आर अश्विन आउट

टॉम हार्टले ने केएस भरत के बाद आर अश्विन को भी अपना शिकार बनाया. अश्विन 28 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं. हार्टले का यह छठवां विकेट है. क्रीज पर बुमराह और शमी मौजूद है. भारत को जीत के लिए अब 49 रन की दरकार है.

17:04 PMJan 28, 2024

केएस भरत आउट

टॉम हार्टले ने केएस भरत को बोल्ड आउट कर फिर इंग्लैंड को मैच में वापसी करवा दी है. हार्टले का यह पांचवां विकेट है. क्रीज पर अश्विन और बुमराह मौजूद है. भारत को जीत के लिए अब 54 रन की दरकार है.

16:42 PMJan 28, 2024

भारत का स्कोर 150 के पार

टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 160 रन हो गया है. केएस भरत और रविचंद्रन अश्विन के बीच आठवें विकेट के लिए 112 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अश्विन 16 और भरत 25 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 71 रनों की जरूरत है.

15:41 PMJan 28, 2024

टीम इंडिया मुश्किलों में

पिछली पारी के हीरो रहे रवींद्र जडेजा सिर्फ दो रन पर आउट हो गए, वह रन आउट हुए. उनके बाद श्रेयस अय्यर भी 31 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 119 रनों पर ही सात विकेट गंवाया. फ़िलहाल क्रीज पर केएस भरत और अश्विन खड़े हैं। भारत अभी भी जीत से 109 रन दूर है.

13:38 PMJan 28, 2024
13:06 PMJan 28, 2024

भारत ने गंवाया दूसरा विकेट, शुभमन गिल 0 पर आउट

भारत 42 रनों पर 2 विकेट खो दिए है। पहले यशस्वी जायसवाल 35 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। अब टॉम हार्टले ने शुभमन गिल का 0 पर निपटारा कर दिया। दो विकेट के नुक्सान पर भारत का स्कोर 48 रहा।

 

13:00 PMJan 28, 2024
Load More

Loading

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आज चैथा दिन है। यह मुकाबला पहले दिन से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में जारी है। जहां चौथे  दिन (IND vs ENG 1st Test Day 4) का खेल खेला जा रहा है। 

स्कोर बोर्ड पर नजर

Day 1: पहले दिन इंग्लैंड की टीम महज 246 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी जरूर की. लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया. इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 55 रन पर गिरा और पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई.

Day 2: दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की लीड 175 रनों की हो चुकी थी।  स्टम्प के समय तक रवींद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन पर खेल रहे थे। 

Day 3: तीसरे दिन (27 जनवरी) का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 316 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की लीड 126 रनों की हो चुकी थी। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.