IND vs SA 1st Test Day 3rd Live | साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, पहले टेस्ट में 32 रन से मिली शिकस्त - Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटDecember, 28 2023

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, पहले टेस्ट में 32 रन से मिली शिकस्त

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
21:15 PMDec 28, 2023

पारी और 32 रन से हारा भारत

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह शिकस्त दी है. अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हराया है. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए।वह पारी और 163 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा. जिसके बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 131 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से अफ्रीका ने पारी और 32 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

19:02 PMDec 28, 2023

चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन

तीसरे दिन चाय तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है. इस समय विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. विराट कोहली ने 18 रन और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा (0), यशस्वी जयसवाल (5) और शुभमन गिल (26) पवैलियन का रूख कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा, नांन्द्रे बर्दर और मार्को यॉन्सेन को 1-1 विकेट झटके हैं. 

18:18 PMDec 28, 2023

भारत की खराब शुरुआत

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत काफी ख़राब रही. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 0 रन पर आउट होकर पवैलियन लौट गए हैं. कगीसो रबाडा ने रोहित शर्मा को बोल्ड आउट किया. जबकि यशस्वी जयसवाल भी केवल 5 रन बनाकर नांन्द्रे बर्गर का शिकार हो गए हैं. अब क्रीज पर शुभमन गिल और विराट कोहली मौजूद हैं. 

16:36 PMDec 28, 2023

लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 392 रन

तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 392 रन है. मेजबान टीम की लीड 147 रन हो गई है. इस समय कगीसो रबाडा और मार्को यान्सन क्रीज पर हैं. मार्को यॉन्सेन 56 रन और कगीसो रबाडा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, डीन एल्गर 185 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए. अब तक भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि अश्विन को 1-1 कामयाबी मिली है.

15:42 PMDec 28, 2023

दोहरे शतक से चूके एल्गर

भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. एल्गर के रूप में शार्दुल ठाकुर ने बड़ी सफलता दिलाई है. वह दोहरे शतक से चूक गए. एल्गर 185 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गए हैं. अफ्रीका ने 360 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया है. फ़िलहाल अफ्रीका पहल पारी में 115 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है. यान्सेन के साथ जेराल्ड कोएत्ज़ी क्रीज पर मौजूद हैं. 

14:56 PMDec 28, 2023

एल्गर-जानेसन क्रीज पर डटें

दक्षिण अफ्रीका के ने डीन एल्गर अपने दोहरे शतक के करीब है. जबकि मार्को यान्सन भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 70 से ज़्यादा रनों की साझेदारी हो गई है. भारतीय गेंदबाज अभी भी इस जोड़ी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. 

13:30 PMDec 28, 2023

तीसरे दिन का खेल शुरू

तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. डीन एल्गर 140 रन और मार्को यान्सन 3 रन के साथ क्रीज पर मौजूद है. आज के दिन का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह के कर रहे हैं.   

13:20 PMDec 28, 2023

मौसम का हाल

सेंचुरियन में आज का मौसम साफ़ नज़र आ रहा है. धुप खिली हुई है और बल्लेबाज मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं. अब से महज़ थोड़ी ही देर में तीसरे दिन का खेल शुरू हो जाएगा. 1:30 बजे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर और मार्को यान्सन क्रीज पर बल्लेबाजी करने आ जाएंगे.

13:16 PMDec 28, 2023

नमस्कार!

नमस्कार! नवभारत के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आपको यहां भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन के खेल का हर अपडेट मिलेगा.    

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट (IND vs SA 1st Test) मैच का आज (28 दिसंबर) तीसरा दिन है। इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 11 रन से आगे चल रही है। अफ्रीका का स्कोर 256/5 है। फ़िलहाल क्रीज पर एल्गर (Dean Elgar) शानदार शतक जमाकर 140 रन के साथ डटे हुए हैं। उनका साथ देने के लिए मार्को यान्सन (Marco Jansen) भी 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

आज खेल के तीसरे टीम भारतीय टीम के गेंदबाज यह कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को आउट करके बल्लेबाजी की कमान संभाल ले। ताकि बड़ा स्कोर वह अफ़्रीकी टीम के सामने रख सके। अब तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट झटके हैं। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट हासिल की है। आज का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। 

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम 245 रन पर ही सिमट गई थी। इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने शतक जड़ा था। उसके बाद एक भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। फ़िलहाल साउथ अफ्रीका 256 रन बनाकर टीम इंडिया से 11 रन आगे चल रही है। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.