IND vs SA 2nd Test Live Score | पहले दिन का खेल खत्म: दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में 3 विकेट पर 62 रन, भारत से अब भी 36 रन पीछे - Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटJanuary, 03 2024

पहले दिन का खेल खत्म: दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में 3 विकेट पर 62 रन, भारत से अब भी 36 रन पीछे

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
21:22 PMJan 03, 2024

पहले दिन का खेल समाप्त

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने के बाद बुधवार को यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरूआती दिन दूसरी पारी में स्टंप तक तीन विकेट पर 62 रन बनाये जिससे वह भारत से अब भी 36 रन से पिछड़ रही है। ऐडन मार्कराम 36 और डेविड बेडिंघम सात रन बनाकर खेल रहे हैं।  भारत पहली पारी में 153 रन पर आउट हो गया जिससे उसने 98 रन की बढ़त हासिल की थी।  इससे पहले मोहम्मद सिराज के छह विकेट की बदौलत भारत ने सुबह के सत्र में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया था।

19:42 PMJan 03, 2024

153 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

भारतीय पारी 153 रनों पर सिमट गई है. भारतीय टीम 98 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा, नांन्द्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी ने 3-3 विकेट झटके. 

17:49 PMJan 03, 2024

20 ओवर बाद भारत का स्कोर 101/2

भारतीय टीम को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. वह 39 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं. उन्हें नांन्द्रे बर्गर ने अपना शिकार बनाया. क्रीज पर शुभमन गिल और विराट कोहली मौजूद है. 20 ओवर बाद भारत का स्कोर 101/2 है.    

17:03 PMJan 03, 2024

10 ओवर में भारत ने हासिल की बढ़त

10 ओवर में ही भारत ने साउथ अफ्रीका पर बढ़त हासिल कर ली है. क्रीज पर रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह टी20 मोड में दिखाई दे रहे हैं.     

16:56 PMJan 03, 2024

भारत का स्कोर 53/1

भारतीय टीम को पहला झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगा. लगा है. कगीसो रबाडा ने उन्हें बोल्ड किया. यशस्वी जयसवाल बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौटे. क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मौजूद हैं. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/1 है.   

15:36 PMJan 03, 2024

साउथ अफ्रीका की पारी खत्म

साउथ अफ्रीका की 55 रन पर पारी सिमट गई है. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किया है. जबकि बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट झटके. डेविड बेडिंघम और काइल वेरिन ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो दहाई का आंकड़ा पार कर पाए है. 

15:11 PMJan 03, 2024

सिराज का कमाल

दूसरे टेस्ट के पहले दिन सिराज ने कमाल कर दिखाया है. सिराज ने छठा विकेट झटका है. सिराज ने काइल वेरिन को 15 रन पर आउट कर दिया है. अफ्रीका ने 45 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए हैं. सिराज के सामने अफ्रीका बल्लेबाज बेबस दिखाई दे रहे हैं. क्रीज पर केशव महाराज और कागिसो रबाडा मौजूद हैं.  

15:04 PMJan 03, 2024

सिराज ने खोला पंजा

बुमराह को शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत को एक और सफलता मिली है. बुमराह ने डेब्यू कर रहे स्टब्स का विकेट हासिल किया है. उसके बाद सिराज ने जोरजी, डेविड बेडिंघमम और मार्को यॉन्सन को आउट दिया। 

14:06 PMJan 03, 2024

सिराज ने बरपाया कहर

चौथे ओवर में ही भारत ने पहली सफलता हासिल की. सिराज ने मार्कराम को आउट किया. उसके बाद सिराज एल्गर को भी बोल्ड किया. ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी ज़ोरज़ी क्रीज पर मौजुद है. 

13:41 PMJan 03, 2024

शुरू हुई साउथ अफ्रीका की पारी

अफ्रीका की ओर से एल्गर और मार्कराम क्रीज पर आए हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.  

Load More

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। यह दूसरा मैच निर्णायक है। इस मैच को साउथ अफ्रीका टीम जीतने की पूरी कोशिश करेगी, ताकि सीरीज पर कब्जा कर सके। वहीँ भारत भी यह मैच जीतकर सीरीज बचाने की पूरी कोशिश करेगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि दो टेस्ट मैच की सीरीज में पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीत लिया था। उस मैच में भारत को पारी और 32 रन से हार गया था। जिसके बाद सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना रखी है।   

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.