वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पांच खिलाड़ी नहीं बना पाए टीम में जगह, इस वजह से BCCI ने दी ‘सजा’

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच अगले महीने से वनडे और टी 20 सीरीज (IND vs WI ODI and T20 Series) खेली जानी है। वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India Squad) का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 18 खिलाड़ियों का नाम है।

    जहां 8 बल्लेबाज, 4 स्पिनर, 5 तेज गेंदबाज और 1 विकेटकीपर को जगह मिली है। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) की वापसी हो गई है। जबकि केएल राहुल वाईस कप्तान होंगे। लेकिन, जो लिस्ट BCCI ने जारी की है, उसमें 5 खिलाड़ियों का नाम नहीं है, जिनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। 

    वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, जयंत यादव, स्टार स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ईशान किशन टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। या फिर ये कहें कि उनकी टीम से छूटी कर दी गई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों ने जिस तरह अपने खेल दिखाया, वह काफी निराशाजनक था। इसी वजह से टीम पहले से ही माना जा रहा था कि कुछ खिलाड़ियों पर तो गाज गिरना निश्चित था।  

    ऐसे तो कयास लगाए ही जा रहे थे कि, भुवनेश्वर और अश्विन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। लेकिन वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन को स्क्वाड का हिस्सा न बनाना काफी हैरान करने वाला फैसला है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। जहां देखने योग्य होगा कि इन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा या नहीं। 

    टीम इंडिया ODI स्क्वाड 

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान

    वेस्ट इंडीज ODI स्क्वॉड 

    कायरन पोलार्ड (Captain), फैबियन एलेन\नक्रमाह बोनेर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसिन, अल्ज़ारी जोसेफ ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर