दीप्ति शर्मा की चालाकी से फूटा अंग्रेज क्रिकेटरों का गुस्सा, भारत को ही सिखाने लगे खेल भावना! फिर मिला करारा जवाब

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे (INDW vs ENGW) में शानदार जीत हासिल की। हालांकि, इस जीत पर कई तरह के सवाल भी खड़े हुए हैं। दरअसल, तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की जीत से ज्यादा दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) को लेकर बहस हो रही है। दीप्ति ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्लोट डीन को मांकड़िंग (रन-आउट) किया था। जिसके बाद से ही इंग्लिश क्रिकेटरों ने उन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन, जेम्स एंडरसन। स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स को यह खेल भावना के खिलाफ लग रहा है। हालांकि, इस तरह रन आउट करना आईसीसी के नियम के खिलाफ नहीं है।

    ब्रॉड ने ट्वीट किया, ‘दोनों तरफ के अपने नजरिए हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर मैच को इस अंदाज में जीतना पसंद नहीं है। यदि दूसरे लोग कुछ और सोचते हैं तो उसे लेकर भी खुश हूं’। जबकि, जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘मैं कभी नहीं समझ पाया कि खिलाड़ियों को ऐसा करने की क्या जरूरत है। क्या वह मैदान पर चुरा रही है? सैम बिलिंग्स ने ट्वीट किया, ‘डिलीवरी स्ट्राइड में दूसरे एंड को भी नहीं देख रहे है।’

    जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सहवाग ने जमकर इंग्लिश खिलाड़ियों पर पलटवार किया। उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों को नियमों की याद दिलाई। सहवाग ने दो फोटो शेयर की। जिसमें पहली तस्वीर पर लिखा था कि गेम का आविष्कार करो और उसके नियम भूल जाओ। दूसरी में रन-आउट को लेकर आईसीसी के नियम 41.16.1 को लेकर पूरी जानकारी दी गई थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इंग्लैंड के कुछ लोगों को देखकर अच्छा लग रहा है जो बुरी तरह हार गए।’

    हालांकि इंग्लैंड के ही धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने इस रनआउट पर शानदार जवाब दिया है। दीप्ति शर्मा पर सवाल उठा रहे इंग्लैंड के ही सैम बिलिंग्स को जवाब देते हुए हेल्स ने लिखा, ‘जब तक गेंद हाथ से निकलती नहीं है, नॉन स्ट्राइकर के लिए क्रीज के अंदर रहना ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।’

    वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ही अंदाज में मजे लेते हुए दीप्ति की भी तारीफ कर दी। अश्विन ने लिखा, “अश्विन, आखिर तुम क्यों ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हो? आज एक और बॉलिंग हीरो दीप्ति शर्मा का दिन है।” 

    ज्ञात हो कि, इंग्लैंड की कप्तान एमी जोन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। खास बात यह है कि, टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर झूलन के साथ आईं थीं। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लेकिन बाद में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़कर पारी को संभाला। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 79 गेंद में 50 रन की पारी खेली।

    जबकि मंधाना के आउट होने के बाद विकेट्स एक के बाद एक गिरने लगे। जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 45.4 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई। इस दौरान दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 106 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली। जिसमें सात चौके शामिल थे। स्मृति मंधान और दीप्ति के अलावा सिर्फ पूजा वस्त्रकार (22) ही दोहरे अंक एक पहुंच पाईं थी।