India squad for T20I series against Australia announced

Loading

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद अब 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20 Series) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 03 दिसंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20I के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे।

ऐसा है शेड्यूल

पहला मुकाबला- 23 नवंबर, गुरुवार, राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम

दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर, रविवार, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

तीसरा मुकाबला- 28 नवंबर, मंगलवार, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

चौथा मुकाबला- 01 दिसंबर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर

पांचवां मुकाबला- 03 दिसंबर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

भारत की टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

टी20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी की टीम की घोषणा 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी टी20 सीरीज़ के लिए अपने स्कॉव्ड का ऐलान कर दिया है। इस सिरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया का स्कॉव्ड

मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा