India vs Australia 3rd ODI Today the last battle will be held in Chennai, between India and Australia, who will win and who will lose

Loading

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 3rd ODI) के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाने वाला है। यह मैच चेन्नई (Chennai) के चेपक स्टेडियम पर खेला जाने वाला है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।

इस सीरीज का पहला मैच भारत (India) ने 5 विकेट से जीता था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम की कमान हार्दिक पंड्या ने संभाली थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 35।4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 39।5 ओवर में 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच में केएल राहुल ने नाबाद 75 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली थी। 

हालांकि, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पलटवार किया और भारत को 10 विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में भारत की बराबरी कर ली। 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे  मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर ही ढेर हो गई। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 121 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, आज सीरीज का निर्णायक मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर),  हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 

टीम ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्शस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।