india-vs-england virat-kohli-corona-positive-reports-bcci-arun-dhumal-response
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) 1 से 5 जुलाई तक एकमात्र टेस्ट मैच होने वाला है। इसलिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। लेकिन, इस बार भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच पर कोरोना का (Virat Kohli Covid Positive) का खतरा मंडरा रहा है।

    भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना की चपेट में आए थे। वहीं, इसके बाद इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिकभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब खबर मिली है कि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) कोरोना पॉजिटिव आये थे, लेकिन अब वह फिट हैं। 

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विराट परिवार के साथ मालदीव से छुट्टी मनाकर के लौटने के बाद कोरोना टेस्ट किया था। उसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि भारतीय टीम जब इंग्लैंड के लिए रवाना हुई तब तक विराट फिट हो गए थे। ऐसे में वह टीम के साथ ही इंग्लैंड पहुंचे। इन रिपोर्ट्स पर कुछ आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 

    अब बीसीसीआई (BCCI) के ट्रेज़रर अरुण धूमल ने इस पर अपनी राय दी है। अरुण धूमल ने विराट कोहली के कोरोना की चपेट में आने की बातों पर कहा कि, ‘यह मेरी जानकारी में नहीं हैं, वह पूरी तरह से फिट हैं और सही है।’ बता दें कि, इंग्लैंड पहुंचने के बाद कोहली और रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें वह फैंस के साथ नजर आ रहे थे।