
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड (Team India In England) दौरे पर है। जहां टीम को एक टेस्ट, तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन मैचों की ही टी20 सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है। यह मुकाबला इंग्लैंड में 1 जुलाई से शुरू होगा, जहां बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। लीस्टर में भारतीय टीम को अपना प्रैक्टिस मैच खेलना है, जहां पर सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में खिलाड़ी जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। जिसका एक वीडियो सोशल शेयर (social Media) किया है, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम को स्पीच देते हुए नज़र आ रहे हैं।
ट्विटर पर लीस्टर क्लब ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की वीडियोज़ शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली टीम को कुछ मैसेज दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर विराट कोहली ने ऐसा किया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पिछले साल जब सीरीज़ खेली थी, तब विराट कोहली ही टीम के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।
Game mode = 𝒂𝒄𝒕𝒊𝒗𝒂𝒕𝒆𝒅 💪@imVkohli gives a 𝗽𝗮𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻𝗮𝘁𝗲 team talk ahead of a busy day of preparations before @BCCI‘s Tour Match 🆚 @leicsccc.
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/zDxP53Slxd
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 21, 2022
भले ही विराट कोहली अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं है, लेकिन उनके पैसा बहुत एक्सपीरियंस हैं। जिसकी वजह से वह टीम के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। वह सबसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में अगर वह टीम को मोटिवेट करते हैं तो यह काफी असरदार होता है।
बता दें कि विराट कोहली 16 जून को ही टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड पहुंचे थे। विराट कोहली पर टीम इंडिया के फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। क्योंकि विराट काफी समय से फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस और भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीद है। वहीं फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि, विराट का शतकों का इंतज़ार भी खत्म हो सकता है।