भारत बना ODI Asia Cup 2023 का चैंपियन, IND vs SL Final मुकाबले में बना एशिया कप के इतिहास का Lowest Total

Loading

-विनय कुमार

आज रविवार, 17 सितंबर को ACC ODI Asia Cup के  इतिहास का सबसे छोटा विनिंग टारगेट इतिहास में दर्ज़  हुआ। श्रीलंका बनाम भारत एशिया कप (India vs Sri Lanka ODI Asia Cup Final Match, 2023) के इस ताज़ा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ली। लेकिन, भारत की धारदार तूफानी गेंदबाज़ी की आंधी में 15.2 ओवर में ही सिर्फ़ 50 रन के स्कोर पर ताश के पत्तों से बने महल की तरह बिखर गई। ODI Asia Cup Final के इतिहास में किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया यह सबसे छोटा स्कोर है। भारत को इस मैच में तिरंगा लहराने के लिए सिर्फ़ 51 रनों का टारगेट मिला। भारत ने बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) 23* और शुभमन गिल (Shubman Gill) 27* रन पर नाबाद रहे। भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज़ की। 

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक खेले गए सीजन में इससे पहले किसी टीम की तरफ से बनाया गया सबसे छोटा टोटल (ACC ODI Asia Cup Lowest Total Score) आज से 23 साल पहले दर्ज़ हुआ था। जिसमें मैदान में बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान की टीमें थीं। 2 जून 2000 को Bangalabandhu National Stadium, Dhaka में खेले गए उस सीजन ODI Asia Cup, 2000 के चौथे मैच Bangladesh vs Pakistan में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी  करते हुए 3 विकेट पर 320 रन बनाए थे। जिसे चेज़ करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम 34.2 ओवर में सिर्फ़ 87 रन के टोटल पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने उस मैच को 233 रनों से जीत लिया था।

ऑलओवर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के सबसे छोटे टोटल की बात की जाए, तो 11 जनवरी 2012 को Boland  Park, Paari के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के लिए 302 रनों के टारगेट को चेज़ करते  हुए श्रीलंका की समूची टीम सिर्फ़ 21.1 ओवर में 43 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी। और, उस मैच में श्रीलंका को 258 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

आज रविवार, 17 सितंबर को SL vs IND ODI Asia Cup, 2023 Final Match में भारत की महाघातक धारदार बोलिंग के सामने श्रीलंका की समूची टीम 50 ओवर के इस मैच में सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रन के टोटल स्कोर पर ढेर हो गई।मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने अपनी 7 ओवर की कुल गेंदबाज़ी में 1 मेडेन ओवर के साथ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में, 16 गेंदों में 5 विकेट चटका कर नया कीर्तिमान कायम किया। जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 1 मेडेन के साथ 23 रन देकर 1 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। और, कुलदीप यादव ने 1 ओवर में सिर्फ 1 रन दिया।