shikhar dhawan
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka ODI Series) के बीच 3 जनवरी से टी20 और वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इस बार भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। टी20 के साथ वनडे टीम से भी कई खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। जिनमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का भी नाम शामिल है। 

    शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सितंबर 2018 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला। वहीं, ‘गब्बर’ ने जुलाई, 2021 से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। लेकिन, अब लगता है कि, उनकी वनडे से भी छुट्टी होने वाली है। श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे सीरीज शिखर धवन को बाहर कर दिया है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि 37 वर्षीय शिखर का टीम में लौटना बहुत मुश्किल है, क्योंकि भारत की नजर अब फ्यूचर पर है।

    अगले साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है। इसलिए भारतीय टीम ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ख़राब फॉर्म में चल रहे धवन की जगह रोहित शर्मा के नए सलामी जोड़ीदार को परखा जाएगा। धवन ने साल 2022 में कुल 22 वनडे मैचों में 688 रन बनाए और कोई शतक नहीं ठोका। इस दौरान उन्होंने केवल 6 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उनका इस साल औसत 34।40 और स्ट्राइक रेट 74।21 का रहा, जो 2013 में उनकी वापसी के बाद से सबसे कम है।

    श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।