icc-rankings-kl-rahul-moves-up-to-second-in-t20-ratings

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला (ODI Series) के लिए टीम की घोषणा कर दी है। एकदिवसीय श्रृंखला में केएल राहुल भारत (KL Rahul) की कप्तानी करेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah) नए उपकप्तान होंगे। बता दें कि, रोहित शर्मा चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर हो गए है।  

    बता दें कि, 8 दिसंबर को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारत का नया एकदिवसीय कप्तान बनाया गया था। लेकिन चोट की वजह से उन्हें एकदिवसीय कप्तानी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि, चार साल बाद आश्विन वनडे में वापसी करने वाले है। वहीं, व्यंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे स्क्वाड में मौका मिला है। बता दें कि, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा चोटिल होने से बाहर हैं। 

     तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला

    वह तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 19 जनवरी से पार्ल के बोलैंड पार्क में शुरू होगी। दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को उसी स्थान पर होगा और तीसरा वनडे 23 जनवरी को न्यूलैंड्स, केपटाउन में होगा।

    भारत की वनडे टीम

    केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (वीसी), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मो. सिराज